Sunday, September 14, 2025
spot_img
HomeNorth ZoneUttar Pradeshयूपी में सितंबर की कम बारिश से खेती और किसानों पर गहरा...

यूपी में सितंबर की कम बारिश से खेती और किसानों पर गहरा संकट

इस साल सितंबर में #उत्तरप्रदेश की बारिश सामान्य से बेहद कम रही है। इसका सीधा असर #धान और #गन्ना जैसी प्रमुख फसलों पर दिखने लगा है। जहां शहरों में लोग कम #बारिश से राहत महसूस कर रहे हैं, वहीं गांवों में यही कमी गंभीर संकट का कारण बन रही है। घटता हुआ #जलस्तर आने वाले #रबी सीजन को भी प्रभावित कर सकता है।

किसान संगठन का आरोप है कि #मौसम विभाग की भविष्यवाणियाँ भरोसेमंद साबित नहीं हो रहीं। ऐसे में ज़रूरी है कि सरकार तुरंत #सिंचाई योजनाएँ और #मुआवजा नीति लागू करे ताकि #किसान सुरक्षित रह सकें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments